प्रीत तुमसे
प्रीत तुमसे
प्रीत में तुम संग मिलन की कोई बात बने।
धीरे-धीरे ही सही प्यार की चाहत बने।
कल तक थे तुम सपने , दिल के पास अब लगे।
कुछ कदम साथ चले,मुलाकात की बात बने।
प्यार की डगर पर साथ मुझको मिलता रहे
कद्र से एक दूजे के, थोड़ी सी राहत बने।।
मिल कर देखो साथ, चलने लगे हम तुम।
तेरे मेरे प्यार में ,ऐसे अब हालात बने।
गाये दोनों हम तराना ,प्यार का कोई
तेरे मेरे प्यार के, ऐसे कोई लम्हात बने।।
रचनाकार ✍️
मधु अरोरा
दैनिक प्रतियोगिता के लिए
Pratikhya Priyadarshini
24-Sep-2022 09:37 PM
Bahut khoob 🙏🌺
Reply
Shashank मणि Yadava 'सनम'
24-Sep-2022 08:09 AM
बहुत ही सुंदर सृजन और अभिव्यक्ति एकदम उत्कृष्ठ
Reply
Abhinav ji
24-Sep-2022 07:50 AM
Nice👍
Reply